स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ जुटेंगे 1800 विशेष अतिथि, भारत के विकास की गाथा दर्शाने के लिए केंद्र की खास पहल

DESK. आजादी के अमृत महोत्सव पर इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस पर बेहद खास होने जा रहा है. 15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। दिल्ली के लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न सशस्त्र बलों ने फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू कर दी है। 

इन सब के बीच भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले 'विशेष अतिथियों' की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 1800 अतिथियों का नाम शामिल है। इन सभी अतिथियों ने भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें, सरकार की पहल 'जनभागीदारी कार्यक्रम' के तहत इन अथितियों को समारोहों का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस में 1800 मुख्य अतिथियों को शामिल किया गया है। इसमें 'वाइब्रेंट विलेजेज' के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण में योगदान देने वाले मजदूर, खादी क्षेत्र के श्रमिक, राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले स्कूल शिक्षक शामिल हैं। इनके अलावा सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी शामिल हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में लागू 'अमृत सरोवर' और 'हर घर जल योजना' परियोजनाओं में शामिल रहे हैं।

Nsmch
NIHER

इसमें देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को किसी न किसी रूप में जोड़ा गया है. यह बेहद खास तौर पर पेश किया गया है जिससे इन विशेष अतिथियों के बहाने देश की विविधता और अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों की महत्ता को उचित सम्मान दिया जाएगा.