NALANDA: नालंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबेर मोहल्ला स्थित एक मकान में छापेमारी कर जुआ खेलते बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड पार्षद पति- पुत्र समेत 19 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास एक लाख 78 हजार रुपए, ताश के पत्ते और 18 मोबाइल को बरामद किया है।
सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबेर मोहल्ला स्थित मधु कुमार के मकान में कुछ लोग इकट्ठा होकर जुआ खोल खेल रहे हैं । इसी सूचना पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार रवि कुमार उर्फ आशीष रंजन वार्ड पार्षद पति जबकि चंदन कुमार वार्ड पार्षद के पुत्र बताए जा रहे हैं।
गिरियक थाना क्षेत्र के बकरा गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू समेत अधिकांश अभियुक्तों का लम्बा अपराधिक इतिहास पाया गया है, जो हत्या / लूट / डकैती / शराब / हत्या का प्रयास / इत्यादि कांडों में आरोप पत्रित रहे है। इनके ऊपर नालंदा पटना में कई मामले दर्ज हैं।
कौन कौन हुआ गिरफ्तार- रवि कुमार उर्फ आशीष रंजन, मुरारी प्रसाद, जितेन्द्र कुमार,अजय कुमार,सुनील कुमार, राकेश कुमार,नृपेन्द्र कुमार उर्फ निप्पू कुमार,दीपक कुमार, नीरज,चंदन कुमार, बिक्रम कुमार, चिंटू कुमार ,चंदन कुमार, सोनू कुमार, बंटी कुमार, नवीन कौशल, संजीव कुमार, विपिन बिहारी उर्फ पिण्टू,धर्मेन्द्र कुमार शामिल है । छापेमारी दल में सदर डीएसपी नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे