बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा लोकसभा का मानसून सत्र, अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तैयारियों का लिया जायजा

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा लोकसभा का मानसून सत्र, अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तैयारियों का लिया जायजा

NEW DELHI : आगामी 19 जुलाई से लोकसभा के मानसून सत्र का आयोजन किया जायेगा. जिसका 13 अगस्त को समापन हो जायेगा. इस सत्र में कुल 19 दिनों तक लोकसभा की बैठकें होंगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसकी जानकारी दी है. सत्र को लेकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया है. 

हालाँकि उन्होंने कहा की सभी सदस्यों और मीडिया को COVID नियमों के अनुसार सत्र में आने की अनुमति दी जाएगी. आरटीपीसीआर जरुरी नहीं है. लेकिन उन लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध किया जायेगा, जिन्होंने अभी तकटीकाकरण नहीं कराया है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच सत्र का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. पिछले सत्र की तरह सांसदों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बिठाने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे. 

उधर राज्यसभा सचिवालय की ओर से भी कहा गया है कि राज्यसभा का 254 वां सत्र 19 जुलाई से शुरू हो कर 13 अगस्त तक चलेगा. दोनों सदनों में 19 बैठकें होंगी. इन बैठकों में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.  



 

 

Suggested News