दो दिन में घोषणा-पत्र जारी करेगा आरजेडी, सामाजिक न्याय के साथ विकास भी होगा एजेंडे में

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल दो दिनों के अंदर अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी कर देगा। आरजेडी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र तैयार कर लिया है और अगले दो दिनों में इसे जनता के सामने रख दिया जाएगा। 

आरजेडी के चुनावी घोषणा-पत्र में इस बार सामाजिक न्याय के साथ विकास का एजेंडा भी शामिल होगा। रोजगार और शिक्षा पर चुनावी वादों के जरिये युवाओं को साधने की तैयारी भी होगी। पार्टी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि आरजेडी इस बार अपने बेस वोटरों से जुड़े चुनावी वादों के अलावे नए वोट बैंक पर नजर रखते हुए घोषणा-पत्र तैयार कर रहा है। 

पार्टी का घोषणा-पत्र बनाने का जिम्मा आरजेडी का थिंक टैंक माने जाने वाले नेताओं को दिया गया है। खास बात यह है आरजेडी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ने खुद इसबार पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र को रिव्यू किया है। अब इंतजार इस बात का है कि आरजेडी अपने चुनावी घोषणा-पत्र में मतदाताओं के लिए क्या लेकर आता है।