बिहार आये IDAS के 2 अफसरों को मिली पोस्टिंग, एक वित्त तो दूसरे को पंचायती राज विभाग में भेजा गया

PATNA:  बिहार में प्रतिनियुक्ति के आधार पर दो भारतीय डिफेंस अकाउंट सर्विस के अधिकारी आए हैं. दोनों अधिकारियों को सरकार ने पोस्टिंग दे दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दोनों अधिकारी प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिहार आये और वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे.

2 अफसरों को मिली पोस्टिंग

 Indian Defence Accounts Service के जिन दो अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है उनमें एक हैं प्रीति तोंगरिया. इन्हें पंचायती राज विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं दूसरे अधिकारी आशीष कुमार वर्मा को अंकेक्षण निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. यह वित्त विभाग के तहत आता है.

Nsmch
NIHER