बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से 20 से 30 फ़ीसदी वीक्षक गायब, केंद्र अधीक्षकों ने त्राहिमाम संदेश भेजा

शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से 20 से 30 फ़ीसदी वीक्षक गायब, केंद्र अधीक्षकों ने त्राहिमाम संदेश भेजा

CHHAPRA : सारण में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी  के लिए शिक्षकों ने अपनी प्रतिनियुक्ति तो करा ली है लेकिन यह उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं प्रतिनियुक्ति के बाद से शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर ना जाकर अपना निजी काम निपटा रहे हैं। इस बात का प्रमाण कई केंद्र अधीक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है और त्राहिमाम संदेश के रूप में अविलंब कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।  

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर से बात करने पर उन्होंने कहा कि ऐसे सभी शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है और उनसे शो कॉज किया गया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाए। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करना बहुत बड़ी बात है ऐसे में कार्रवाई होना तय है। राजेंद्र कॉलेजिएट हाई स्कूल और गांधी हाई स्कूल समेत आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर शिक्षकों के गायब होने की सूचना दी है।

Suggested News