बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिसंबर 2023 में बनाकर तैयार हो जायेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, रास में नागर विमानन राज्यमंत्री ने दी जानकारी

दिसंबर 2023 में बनाकर तैयार हो जायेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, रास में नागर विमानन राज्यमंत्री ने दी जानकारी

N4N DESK : नागर विमानन राज्यमंत्री (जनरल (डॉ)वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राज्य सभा में सांसद सुशील मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 1216.90 करोड़ की लागत से पटना हवाई अड्डे के नए घरेलू टर्मिनल भवन के निर्माण पर अभी तक 599.34 करोड़ व्यय किया जा चुका है. उन्होंने कहा की दिसंबर 2023 तक टर्मिनल भवन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अभी तक भौतिक प्रगति मात्र 26.75 प्रतिशत है. 

मंत्री ने बताया कि पटना हवाई अड्डे की वर्तमान यात्री व्यवस्था क्षमता 25 लाख है जो टर्मिनल भवन के पूरा होने पर 80 लाख यात्री क्षमता हो जाएगी. जिससे आने जानेवाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. 

मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में रनवे की क्षमता प्रति घंटा 10 विमान उतरने की है जो यथावत रहेगा. लेकिन  अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड के निर्माण के कारण व्यस्त समय में उड़ान के मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन) से बचा जा सकेगा. 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News