25 बीघा धान की फसल जलकर राख, खलिहान में काटकर रखे धान में साजिशन आग लगाने का आरोप

कटिहार. जिले के डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत में एक किसान के 25 बीघा धान की फसल में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. रायपुर गांव के किसान मोहम्मद आलम के 25 बीघा धान की फसल खलिहान में रखी था. आग की चपेट में आने से पूरा धान पुआल सहित जलकर राख हो गया है
किसान के अनुसार इस आगजनी की घटना से लगभग दो लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान का सामना करना पड़ा है. पीड़ित किसान मोहम्मद आलम 1 सप्ताह से मजदूरों के द्वारा धान कटाई कर उच्च विद्यालय डुमरिया के खेल मैदान के समीप खलिहान बनाया था. धान काटकर यहीं रखा गया. दो-तीन दिनों में इसकी तैयारी करनी थी लेकिन किसी ने रंजिश के कारण मध्य रात्रि को आग लगा दिया.
पीड़ित किसान मोहम्मद आलम ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे लोगों ने हल्ला किया तब पता चला कि मेरे खलिहान में आग लगा दिया गया है. वे जब तक पहुंच पाते तब तक सारा धान जलकर राख हो गया था. पीड़ित किसान सरकार से मुवाबजे की माग कर रहे हैं.