VAISHALI : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज बालिका खेल प्रतियोगिता 2023-24 का विधिवत उद्घाटन राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन एडीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विभिन्न जिलों से आए चयनित प्रतिभागी यहां भाग ले रहे हैं। यहाँ से चयनित होकर नेशनल स्कूली गेम में अच्छा प्रदर्शन करें , इसके लिए मैं आपको अग्रिम बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा की खेल में हार जीत लगा होता है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। खेल को खेल की भावना से पूरी लगन और ईमानदारी से खेलें। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वैशाली,राजीव कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी वैशाली ,राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र कुमार तथा मीडिया कर्मी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
दिनांक 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बालिका आयु वर्ग अंडर 14 ,अंडर 17 अंडर 19 में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। आप सभी पूरी लगन और ईमानदारी से खेल का आनंद ले। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हारमोनियम पर प्राचार्य उपेंद्र कुमार, अरविंद शास्त्री ,तबले पर मुकेश कुमार शर्मा , खंजरी पर अशोक कुमार सिंह एवं गायन में खुशी, प्राची, संध्या , कहकशां ,सुफिया खान एवं सन्ना प्रमुख है। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर शतरंज खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जहां वैशाली की उभरती शतरंज खिलाड़ी एम ई सिंहा एवं लीजा राय के साथ मुख्य अतिथि शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का आरंभ कराया।
वहीं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों में धीरज कुमार वर्मा, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार अमरेश, सुबोध कुमार चौधरी, मोहम्मद प्रवीण कुमार , उमेश कुमार सिंह,धीरज कुमार ,मधु रानी ,मथुरा प्रसाद, मोहम्मद कलीम आरफी, अर्चना कुमारी, आशुतोष कुमार, छोटेलाल, अमित कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार एवं दुर्गेश नंदन ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। देर शाम तक प्रथम चक्र का खेल जारी रहा।
वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट