BPSC में मेंबर के 3 पद खाली..मुख्यमंत्री को नहीं थी जानकारी ! चीफ सेक्रेट्री पर भड़के CM नीतीश, कहा- लंबा-चौड़ा भाषण से काम चलेगा ? पांच दिनों में करें नियुक्ति

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम का CM ने उद्घाटन किय़ा और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि अभी मुख्य सचिव यहां भाषण कर रहे थे, बीपीएससी में तीन मेंबर का पद खाली है, इसे कौन देखेगा? हम तो आज यह जाने हैं. मुख्यमंत्री ने मंच से ही आदेश दिया कि पांच दिनों के अंदर बीपीएससी के तीन मेंबर्स की नियुक्ति हो जानी चाहिए। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अप्रैल 1949 में हुआ था. तब यह आयोग रांची में था. 1 मार्च 1951 से पटना में है. वर्ष 2000 से एक अध्यक्ष और 6 सदस्य होते हैं. हमको जानकारी हुई कि वर्तमान में आयोग के तीन सदस्य ही हैं. हमने पूचा कि 6 सदस्य क्यों नहीं है तो कहा गया कि कुछ रिटायर हो गए। आयोग में 6 सदस्य होने चाहिए.  बाकी 3 लोगों की नियुक्ति होनी है उनको तुरंत करवाइए. मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को यह आदेश दिया.

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से तुरंत 45000 से अधिक पदों पर अभी बहाली होनी है. लेकिन यहां तो 3 सदस्य खाली हैं. मुख्यमंत्री ने अगले 5 दिन के अंदर खाली पदों को भरने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने यूपीएससी के अध्यक्ष अतुल कुमार प्रसाद से कहा कि बहुत उम्मीद कर हम आपको यहां लाए हैं. अगर आपको कोई दिक्कत हो तो आप तुरंत सरकार को सूचित करिए. हमारे कार्यालय को दीपक कुमार देखते हैं. चीफ सेक्रेटरी का तो लंबा चौड़ा भाषण हो ही रहा था. वह कहां यह सब देखेंगे. उनको यह सब चीज देखना न चाहिए. आखिर आयोग में तीन सदस्य के पद क्यों खाली है, इसे देखना चाहिए? 

Nsmch