बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन का कर रहीं थीं इंतजार

करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन का कर रहीं थीं इंतजार

प•चम्पारण के बेतिया रेल पुलिस को  बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नौ पैकेट चरस के साथ दो महिला समेत एक युवती को किया गिरफ्तार. इस संबंध मे रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि बेतिया रेल थाना द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर सघन जांच अभियान क्रम में तीन महिला को संदिग्ध  देख रेल पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ा गया.

 वहीं इन महिलाओं के पास से नौ पैकेट चरस बरामद हुई है . जिनका अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकन लगभग 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. वही इन महिलाओं की पहचान उर्मिला देवी, उम्र 55 वर्ष, साकिन टावर टाउन, जिला जालंधर (पंजाब), मिंटू देवी, उम्र 23 वर्ष, साकिन बलहा जिला वैशाली (लालगंज) एवं सपना कुमारी, उम्र 19 वर्ष, साकिन बलवनवा, जिला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) बताया हैं.ये सभी महिलाएं जननायक एक्सप्रेस से पंजाब को जाने वाली थी.

बहरहाल पुलिस सूखे नशेपर नकेल कसना शुरु कर चुकी है, इसमें उसे सफलता भी हाथ लग रही है.इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ, जो लगभग 4.50 किलो था. गिरफ्तार महिला में एक महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है. दूसरी महिला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है, जबकि तीसरी महिला पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी की रहने वाली है."तीनों महिला तस्करों की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है. यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं. यह चरस लेकर पंजाब जाने वालीं थीं. इनके पास से साढ़े चार किलो चरस जब्त किया गया है. तीन में एक महिला पंजाब की रहने वाली है, जबकि दो बिहार की रहने वाली है"

Suggested News