बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

31 मार्च तक राशन कार्ड का आधार से करा लें लिंक, इसके बाद नहीं मिलेगा अनाज

31 मार्च तक राशन कार्ड का आधार से करा लें लिंक, इसके बाद नहीं मिलेगा अनाज

त्रिवेणीगंज (सुपौल )।  जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर में गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन  ने त्रिवेणीगंज व छातापुर के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की बैठक में  त्रिवेणीगंज ऐमो हारूण रसीद व छातापुर ऐमो मौजूद थे, बैठक में एसडीएम ने पीडीएस डीलरों को कई दिशा निर्देश दिए ,अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि वे जनवितरण प्रणाली बिक्रेता के माध्यम से सभी लाभुकों का आधार कार्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आधार कार्ड राशन कार्ड से संबद्ध नहीं होने की स्थिति में अगर संबंधित लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो उसकी सारी जवाबदेही लाभुक के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली विक्रेता की होगी। 

सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया कि इस कार्य में व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए आधार सीडिंग के कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  सभी पीडीएस डीलरों को अपने अपने क्षेत्र में  15 से 16 फरवरी को शिविर लगाकर सभी राशन कार्ड धारको से पुरे परिवार का अधार कार्ड व राशन कार्ड की फोटो काॅपी लेकर ऐमो कार्यालय में समर्पित  करे ,एसडीएम कहा जो राशन कार्ड धारको की परिवार के लोग बाहर हैं वे वहा पर  पीडीएस डीलरों के पास जाकर अपना आधार कार्ड जोड़वा कर अपने परिवार के लोगों को रिसीविगं भेंज दे ,ता कि उनके परिवार के लोग पीडीएस डीलरों के पास जमा कर दें 

एसडीएम ने सभी पीडीएस डीलरों  31 मार्च तक हर हाल में आधार सिडिग का काम पूरा करने का आदेश दिया, एसडीएम ने कहा जो लोग राशन कार्ड मे आधार कार्ड नहीं जोड़ेगा या नहीं जोड़ना चाहता है, वैसे लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा, बैठक में एसडीएम ने बाड़ी-बाड़ी से सभी पीडीएस डीलरों का उपस्थिति लिया कुछ पीडीएस डीलर बैठक में अनुपस्थित पाये गये वैसे पीडीएस डीलरों पर स्पस्टीकरण पूछने की बात कही। 

Suggested News