बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

38 हजार अभ्यर्थी बनेंगे हेडमास्टर, बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम

38 हजार अभ्यर्थी बनेंगे हेडमास्टर, बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया है। आज देर शाम बीपीएससी ने हेडमास्टर और मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं ) के दो विषयों मैथ्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बता दें,  मैथेमेटिक्स और साइंस विषय में 11 हजार 359 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वहीं हेड मास्टर पद के लिए 38 उम्मीदवार सफल हुए हैं।  कक्षा 6 से 8 की परीक्षा में अनरिजवर्ड कैटेगरी के उम्मीदवार सचिन कुमार मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं।  

बिहार बीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षकों के कुल 86,557 पदों को भरा जाना है। बिहार शिक्षाक भर्ती 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई और 14 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई थी और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई।

Suggested News