बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10 देशों से आये 39 युवा सिख पहुंचे तख़्त हरिमंदिर, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से जुड़े अवशेषों का किया दर्शन

10 देशों से आये 39 युवा सिख पहुंचे तख़्त हरिमंदिर, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से जुड़े अवशेषों का किया दर्शन

PATNACITY : दुनिया के दस देशों से आये 39 सिक्ख युवा आज तख़्त हरिमंदिर साहिब पहुंचे. भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद, जो विदेश मंत्रालय से सम्बद्ध संस्था है. उसकी ओर से ये युवा पटनासिटी स्थित तख़्त हरिमदिर आये है. इनका युवाओं का मुख्य उदेश्शय सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव महाराज के सन्देश के जन-जन तक पहुँचाना है. 

इसे भी पढ़े : कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायेंगे पश्चिम चंपारण, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

यहाँ आने के बाद उन्होंने दसमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार मे मत्था टेका और उनसे जुड़े अवशेषों का दर्शन किया. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह रागी ने कहा कि गुरुनानक जी महाराज के 55 0वे प्रकाश पर्व पर उनका संदेश विश्व के सभी देशों में पहुंचना चाहिए. 

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में नदी से मुखिया के पुत्र का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुरु महाराज का एक संदेश था बसुधैव  कुटुम्बकम यानी(सम्पूर्ण विश्व एक परिवार) और मानव की जात सब एक हो. इसी संदेश को जनजन तक पहुचाने के लिये विदेश मंत्रालय की ओर से 10 देशों से आये युवा सिक्ख श्रद्धालुओं ने गुरु घर मे आकर अपनी हाजरी लगाई. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News