बिहार में लोकसभा की तीन सीटों पर 4 प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन, नालंदा के रण में सबसे अधिक उम्मीदवार

बिहार में लोकसभा की तीन सीटों पर 4 प्रत्याशियों ने वापस लिया

PATNA: बिहार में सातवें चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. आज नाम वापसी की तारीख थी. आठ लोकसभा क्षेत्र में चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है .इसमें बक्सर में एक काराकाट से एक तथा जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है. कुल चार कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया. पटना साहिब लोकसभा सीट पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है. 

नाम वापसी के बाद नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. जिसमें पुरुष 26 और महिला तीन, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 17 सभी पुरुष हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 कैंडिडेट जिसमें 18 पुरुष और चार महिला कैंडिडेट शामिल हैं. आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में है.इसमें पुरुष 13 और महिला एक है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार जिसमें 13 पुरुष और एक महिला प्रत्याशी हैं. सासाराम सुरक्षित सीट से कुल 10 कैंडिडेट हैं, जिसमें पुरुष 9 और महिला एक. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार जिसमें 12 पुरुष और एक महिला तथा जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें पुरुष 14 और महिला एक है.