AURANGABAD : औरंगाबाद में मवेशी तस्करों के खिलाफ जिला प्रशासन की सहयोग लेकर वर्षों से तस्करों के नाकों में दम कर रही संस्था द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं दिल्ली से आई गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने आज एक बार फिर ट्रकों में ठूस ठूसकर ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा है और इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी है।
सूचना पर पहुंची ओबरा थाना की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए. सभी मवेशियों को जप्त करते हुए देवकुंड गौशाला में भेज दिया है और आवश्यक कारवाई में जुट गई है।बताया जाता है कि सभी मवेशी यूपी से पटना की तरफ ले जाए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही ईसकी सूचना गौ रक्षा टीम के सदस्यों को लगी और उनके द्वारा इसकी जानकारी ओबरा थाने के पुलिस को दी गई।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ओबरा थाने के पुलिस की सहयोग से सभी मवेशियों को जब्त कर लिया गया है। वहीं दो पशु तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है और ओबरा थाने की पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है।