बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपराह्न तीन बजे तक बिहार में 46.69 फीसदी मतदान, पांच सीटों पर 54 प्रत्याशियों की किस्मत का होना है फैसला, इनकी बढ़ी टेंशन

अपराह्न तीन बजे तक बिहार में 46.69 फीसदी मतदान, पांच सीटों पर 54 प्रत्याशियों की किस्मत का होना है फैसला, इनकी बढ़ी टेंशन

पटना. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की पांच संसदीय सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक औसत मतदान 46.69 फीसदी हो गया. सर्वाधिक वोटिंग अररिया में हुई है जहां 48.98 मतदान हुआ है. वहीं दोपहर तीन बजे तक मतदान में दुसरे नम्बर पर सुपौल है जहां 48.36 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. खगड़िया में 46.65 प्रतिशत जबकि मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं झंझारपुर में मतदान प्रतिशत मात्र 42.94 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. 

पहले दो चरणों के नौ संसदीय सीटों पर मतदान के दौरान जहां वोटिंग कम होने से चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई थी. उस स्थिति में इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने जोश दिखाया है. सुबह से ही मतदाता पूरे जोश से मतदान केंद्र पर दिखे. इसका नतीजा रहा कि दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में इसमें सुपौल में 38.58 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं अररिया में 37.09 प्रतिशत, मधेपुरा में 36.48 फीसदी, खगड़िया में 36.09 फीसदी जबकि झंझारपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

11 बजे तक खूब हुई वोटिंग : बिहार में पांच संसदीय सीटों पर मंगलवार को चल रहे लोकसभा चुनाव के मतदान में सुबह 11 बजे मतदाताओं ने काफी उत्साह के साथ वोटिंग की है. मतदाताओं ने पहले चार घंटे यानी सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच जोरदार उत्साह दिखाया और 24.41 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सुपौल में 25.98,  अररिया में 25.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 23.31 फीसदी, खगड़िया में 24.49 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं झंझारपुर लोकसभा सीट पर 22.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

9 बजे ही दिखने लगा जोश इसके पहले मतदाताओं ने पहले दो घंटे में जोरदार उत्साह दिखाया. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में पहले दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक राज्य की पांच सीटों पर 10.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें सुपौल में सर्वाधिक 11.41,  अररिया में 10.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 10.71 फीसदी, खगड़िया में 10.41 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं झंझारपुर लोकसभा सीट पर पहले दो घंटे में सिर्फ 6.71 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है. 

तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में है. बिहार में 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव अब से कुछ देर में ईवीएम का बटन दबा कर करेंगे. 

Suggested News