HAJIPUR : समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि कार्यक्रम हाजीपुर में गांधी चौक स्थित पेंशनर भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में रघुवंश बाबू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
समाजसेवी अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति में सवर्ण के शिखर पुरुष समझे जाने वाले रघुवंश बाबू जब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री थे तो उन्होंने रोजगार गारंटी कानून को बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर वैशाली की जनता उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुला नहीं पाएगी। मजदूरों के मसीहा एवं मनरेगा मैन नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण सिंह ने किया। जबकि संचालन शिवनाथ सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रघुपति सिंह, डॉ दामोदर प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, अजय कुमार सिंह, राठौर, राकेश रोशन, संजय सिंह अशोक सिंह रंजीत कुमार फिरोज एवं प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
REPORT - AMRESH SHARMA