पटना. एक युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा अमानवीय कृत्य करने के मामले में अररिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अररिया जिले से संबंधित अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए वायरल वीडियो हमें प्राप्त हुआ। पुलिस की तकनिकी शाखा द्वारा वीडियो का सत्यापन किया गया तो वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का होने की बात पता चली।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो० सिफत, एवं रवि शाह एवं अन्य 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है एवं उनकी गिरफ़्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० शफात नियाजी उम्र 55 वर्ष, पिता अब्दुर रहमान, इस्लामनगर, अररिया, रवि साह उर्फ विकास साह उम्र 28 वर्ष, पिता दिनेश साह, भगत टोला, अररिया, मो० कैफ, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो शोएब आलम, डूब्बा टोला, जोकीहाट, अररिया, मो० उमर, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता - मो० मोजिबुर रहमान, आजाद नगर, वार्ड नं-20, अररिया और मो० रागिब, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता - मो० नसीम, आजाद नगर, वार्ड नं-22, अररिया के रूप में हुई है.