PATNA: बिहार में सरकारी सेवकों के प्रोन्नत्ति का दरवाजा खुलते ही अधिकारियों-कर्मियों की बल्ले-बल्ले है. राजस्वं एवं भूमि सुधार में भी बड़े पैमाने पर अधिकारियों को प्रोन्नत्त किया गया है. कई सीओ को प्रोन्नत्ति देकर सीधे एडीएम और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. बिहार के पांच अंचल अधिकारियों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी में प्रमोश दिया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
राजस्व विभाग में जारी है प्रोन्नत्ति
मोहिउद्दीन नगर के अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार रंजन, दरौली के सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, मनिगाछी के सीओ राजीव प्रकाश राय, कोईलवर के चकबंदी पदाधिकारी इंंदू भूषण श्रीवास्तव और जगदीशपुर के तत्कालीन अंचल अधिकारी कुमार कुंदन लाल को वेतन स्तर-12 में भू अर्जन पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नति दी गई है.इसके अलावे आठ अंचल अधिकारियों को भूमि सुधार उप समाहर्ता में प्रोन्नत किया गया है. इनमें बरारी के तत्कालीन अंचल अधिकारी अमरेंद्र कुमार, दिनारा के आदित्य कुमार सिंह, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गया राजीव रंजन चक्रवर्ती, उजियारपुर के अंचल अधिकारी अजीत कुमार झा, वारसलीगंज के अंचल अधिकारी प्रेम कुमार, नवानगर के अंचल अधिकारी अजीत कुमार, साहेबगंज के अंचल अधिकारी संतोष कुमार सुमन और डुमरिया के अंचल अधिकारी कौशर इमाम शामिल हैं.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी में प्रोन्नत्त

डीसीएलआर में प्रमोशन की लिस्ट...