कमला नदी में नाव पलटने से दो महिलाओं सहित 5 की हुई मौत, सीएम नीतीश ने जताई गहरी संवेदना, पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चियों के डूबने से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दु:खद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।

बताते चलें की दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में शाम में आये आंधी-तूफान के चपेट में आकर एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक में दो महिला तथा तीन बच्चे शामिल है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त नाव पर कुल 10 लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोग तैरकर निकालने में सफल रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित बिरौल अनुमंडल के एसडीओ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा गांव में हाट से समान की खरीदारी कर नाव पर सवार 10 लोग महिसौत पंचायत के गढेहपूरा गांव जा रहे थे। उसी क्रम में तेज हवा के साथ आंधी आई और नाव को कमला नदी में पलट दिया। जिसमें दो महिला तथा तीन बच्चे की डूबने से मौत हो गई और नाव पर सवार अन्य पांच लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वही मृतक में फुलपरी देवी, जगतारिणी देवी, सोनाली कुमारी, कल्पना कुमारी, सोनिया कुमारी शामिल है।

Nsmch

वही जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो बिना समय बिताए लोग अपनी नाव लेकर बाढ़ के पानी में रेस्क्यू के लिए निकल गए। लेकिन जब तक ग्रामीणों की राहत टीम मौके पर पहुंचकर पानी मे डूबे लोगो को रेस्क्यू कर बाहर निकलते। तब तक पांच लोगों ने अपना दम तोड़ दिया था। वही हादसे की खबर सुनते ही कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित बिरौल अनुमंडल के एसडीओ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहां की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तथा शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाएगी।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट