SASARAM : रोहतास जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से कुल पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा प्रभाव बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में हुआ है। बिक्रमगंज क्षेत्र के गोटपा में 35 साल के अरविंद कुमार गुप्ता तथा 27 साल के ओमप्रकाश राम की मौत हो गई। वहीं सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोठानी मठिया गांव में 14 साल के आकाश गिरी की बज्रपात से मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लड़का झुलस गया है।
वही नोखा थाना क्षेत्र के लेवडा में 23 साल के सुनील कुमार की भी ठनका गिरने से मौत हुई है। दिनारा के बेन सागर में विनय चौधरी की भी मौत ठनका गिरने से हो गई है। इस प्रकार रोहतास जिला में कुल पांच लोगों की मौत हो गई एवं चार की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
गया गया जिले के बोधगया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को हुई बेमौसम बरसात ने कहर बरपाया है। बारिश के दौरान हुई वज्रपात ने प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाके में दो लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के रतनारा गंगा बिगहा गांव निवासी 65 वर्षीय बिगन चौधरी के रूप में हुई है। वहीं दूसरा मृतक चेरकी थाना क्षेत्र के खाप निवासी 26 वर्षीय अरमान कुरैशी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रतनारा गंगा बिगहा गांव निवासी बिगन चौधरी अपने घर से तार लगाने निकला था। इसी क्रम में बारिश शुरू हो गयी। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया और देखते ही देखते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
बोधगया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर चेरकी के खाप निवासी अरमान कुरैशी बम बाजार पशु मेला मैदान के समीप से गुजर रहा था। तभी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ और युवक उसकी चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही चेरकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
सासाराम से रंजन के साथ गया संतोष की रिपोर्ट