बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छोटे सरकार हत्याकांड मामले में 5 से 6 नाम आये सामने, कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को देने की तैयारी

छोटे सरकार हत्याकांड मामले में 5 से 6 नाम आये सामने, कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को देने की तैयारी

PATNA : दानापुर कोर्ट में हुई अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की हत्या की साजिश पटना के बेउर जेल में रची गई थी। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई छोटे सरकार की हत्या। मौके वारदात से पकड़े गए अपराधी तहसील और समरजीत ने 5 से 6 और लोगों के और नाम बताए हैं। जिनके सहयोग से ये हत्या की गई है। जिस बाइक से अपराधी राजेंद्र नगर से दानापुर कोर्ट परिसर पहुंचे थे। वो बाइक चोरी की थी और कंकरबाग थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिसकी शिकायत कंकरबाग थाने में दर्ज है। 

सीआईएसएफ के हाथो में न्यायालयों की होगी सुरक्षा

वही कोर्ट परिसर में हत्या की घटना के बाद बिहार पुलिस ने कुख्यात और दुर्दांत अपराधियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से पेशी कराने की तैयारी में जुटी है एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा की बिहार के सभी न्यायालयों में सुरक्षा की कमान सीआईएसएफ को देने की सिफारिश की जाएगी जिस पर अंतरिम मुहर जांच रिपोर्ट पेश होने पर हाई कोर्ट लगाएगी।

फिलहाल सभी न्यायालयों में बाहरी वाहनों के पार्किंग और प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं आगंतुकों को सभी सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गई है।



Suggested News