तीसरा बच्चा होने पर मिलेगा 50 हजार ... देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग के बीच हुआ अनोखा मामला

DESK. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग सहित हम दो और हमारे दो का नारा दिया जा रहा है। इसी बीच देश में एक ऐसा समाज भी है जो अपनी कम होती जनसंख्या से परेशान है। ऐसे में अब समाज ने तीन बच्चे पैदा करने वाले दंपत्ति को सम्मानित करने का निर्णय किया है। राजस्थान से यह अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक समाज तीसरी संतान होने पर दंपति को 50 हजार रुपए की एफडी करवा कर देगा।
यह सब हुआ है महेश्वरी समाज में जिसकी एक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। खबरों में कहा गया कि इसमें कई पदाधिकारियों ने कहा कि आज समाज देश के कई राज्यों में फैल चुका है। लेकिन समाज की जनसंख्या कम होने के कारण हालात यह हो चुके हैं कि लड़की और लड़कियों की शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन नहीं मिलते हैं। ऐसे में समाज ने यह फैसला लागू किया है। इसके पहले समाज में भी यह स्कीम थी लेकिन तीसरी संतान बेटी होने पर ही पैसे दिए जाते थे।
इसके अलावा बैठक में निर्णय किया गया कि देश के मुख्य धार्मिक स्थलों पर समाज की ओर से भवन बनाए जाएंगे। जहां प्रवास के दौरान समाज के लोग वहां रुक सके। वही समाज के तीसरी संतान के फैसले पर सभी ने अपना समर्थन दिया। आपको बता दें कि माहेश्वरी समाज अपने नाम के अनुरूप ही भगवन शिव को मानने वाला समाज है और इसे मारवाड़ी समुदाय की एक उपजाति के तौर पर देखा जाता है।