Bihar News: 'खून और पानी एक साथ नहीं चल सकता' ललन सिंह का सख्त संदेश सुनकर कांप जाएगा 'दुश्मन' का कलेजा
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम सम्बोधन के बाद अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए पूरे अभियान और भविष्य की रणनीतियों पर अहम बातें कहीं.
Bihar News: केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि आतंक के खिलाफ अभियान में पीएम मोदी का यह कहना कि खून और पानी एक साथ नहीं चल सकता यह बिल्कुल सही है. उन्होंने एक दिन पहले पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और आतंकवाद को समाप्त करने के संकल्प को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है। ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद के खिलाफ एक सटीक और प्रभावशाली सैन्य कार्रवाई साबित हुई है। हम इस अभियान की सफलता के लिए देश की वीर सेना को सलाम करते हैं। आज पूरा देश हमारी सेना पर गर्व कर रहा है और प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व क्षमता पर नाज कर रहा है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ चलाया कि आतंकवाद को खत्म करना है. पाकिस्तान के धरती पर अंदर जाकर वहां आतंकवाद के पूरी ढांचे को ध्वस्त किया गया और उनके जो टिमटिमाते हुए ड्रोन थे उसे भारत की धरती से ही समाप्त कर दिया । ऑपरेशन सिंदूर के लिए पाकिस्तान की सीमा में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी बल्कि भारत ने अपनी सीमा के अंदर रहकर ही उनका सफाया किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं चल सकता यह बिल्कुल सही है. यह उनके भविष्य के इच्छा शक्ति और संकल्प को दर्शाता है.
पीएम मोदी का एयरबेस का दौरा
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव, जिसने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यह दौरा न केवल एक रणनीतिक समीक्षा था, बल्कि जवानों के मनोबल को बढ़ाने का भी उद्देश्य साफ दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने वायुसेना के जवानों से संवाद किया, हालात की जानकारी ली और “साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता” की प्रशंसा की।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस
आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस। ये पाकिस्तान सीमा के बेहद निकट है। यहां S-400 वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती। ऑपरेशन सिंदूर की लॉन्चिंग साइट्स में एक रहा है। 10 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों में आदमपुर को निशाना बनाने का दावा किया गया था। पाकिस्तान ने यह भी कहा था कि उन्होंने आदमपुर में भारत की S-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया है। लेकिन भारतीय अधिकारियों और अब खुद प्रधानमंत्री के दौरे ने इस झूठे दुष्प्रचार को खारिज कर दिया है।
“क्यों दुश्मन पायलटों को अच्छी नींद नहीं आती”
प्रधानमंत्री की एक तस्वीर, जो अब वायरल हो चुकी है, जिसमें वह वायुसेना के विमान के सामने खड़े हैं और पीछे दीवार पर लिखा है क्यों दुश्मन पायलटों को अच्छी नींद नहीं आती। यह संदेश केवल एक टैगलाइन नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना की साइकोलॉजिकल डिटरेंस रणनीति का प्रतीक है।