बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

52 साल पहले हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार दिखे थे महानायक, फिर बन गए सिनेमा के सबसे बड़े शहंशाह

52 साल पहले हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार दिखे थे महानायक, फिर बन गए सिनेमा के सबसे बड़े शहंशाह

DESK : 7 नवंबर 1969, यह वह दिन था, जब छह फीट लंबे, पतला - दुबला सा दिखनेवाला एक्टर बार सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आया। जिसके बाद उसकी आगे का सफर निराशाजनक रहा, लेकिन एक बार जब उसने कामयाबी की पटरी पकड़ी तो उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी। वह एक्टर थे अमिताभ बच्चन और वह फिल्म थी सात हिंदुस्तानी। आज यह फिल्म अपनी रिलीज का 52वां वर्ष सेलिब्रेट कर रही है। इस अवसर पर खुद अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।



फरवरी 1969 में की थी साइन

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म 15 फरवरी 1969 को साइन की थी. यह उनकी पहली फिल्म थी। लगभग नौ माह बाद 07 नवंबर 1969 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 52 साल पहले आई फिल्म के समय अमिताभ की उम्र 27 साल थी

हालांकि सात हिन्दुस्तानी को कमर्शियल रूप से कामयाब फिल्म नहीं मानी जाती है। लेकिन यह फिल्म सिर्फ इसलिए यादगार बन गई कि क्योंकि पहली बार सदी के महानायक इस फिल्म में नजर आए थे। अमिताभ की पहली फिल्म भले ही नाकामयाब रही,लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कामयाबी हासिल की, वहां तक आज भी कोई हिन्दी फिल्म का सितारा नहीं पहुंच सका है। 


Suggested News