SIWAN : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी। जिसमें छात्रों को पढ़ने के लिए 4 लाख रुपये तक के लोन देने का प्रावधान था। लेकिन अब इस योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सीवान से आ रही है। जहां 528 छात्रों पर लोन नही चुकाने को लेकर सर्टिफिकेट केस किया गया है। बता दे कि इन सभी छात्रों को नोटिस भेजे जाने के बाद भी इनके द्वारा लोन नहीं चुकाया गया था।
मालूम हो कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के तहत उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4 लाख रुपया तक का कम दर पर ब्याज का लोन दिया जाता है। पढ़ाई पूरी होते ही लोन को चुकाना पड़ता है।
डीआरसीसी प्रबंधक भास्कर कुमार ने कहा कि जिला के 1092 स्टूडेंट्स ने पढ़ाई पूरी होने के बाद भी लोन चुकता नहीं किया है। उन्हें लोन चुकता करने के लिए नोटिस भेजा गया है। 528 स्टूडेंट्स के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है और 380 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट ऑफिसर के माध्यम से नोटिस भेजा गया है।
जब हमने इस मामलें में डीआरसीसी प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि 'उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन अप्रूव किया जाता है जिसमें 4 लाख रुपया तक का लोन दिया जाता है। और पढ़ाई पूरी होने के बाद भी लोन चुकता करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। इन सभी स्टूडेंट्स की पढ़ाई लगभग 3 से 4 साल पहले हो चुकी है। सभी जॉब भी कर रहे है। इनको कई बार नोटिस भेजा गया है। इसके बाद भी लोन चुकता नहीं कर रहे है। अब विभाग कार्रवाई करने में जुट गई है।'
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट