बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पांच बजे तक 56 फीसदी हुई वोटिंग, अररिया से आगे निकला सुपौल, दोनों जिलों में 58 फीसदी मतदान

बिहार में पांच बजे तक 56 फीसदी हुई वोटिंग, अररिया से आगे निकला सुपौल, दोनों जिलों में 58 फीसदी मतदान

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक राज्य में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। तीन बजे तक सुपौल में सर्वाधिक 58.91 फीसदी और अररिया में 58.57 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद मधेपुरा में 54.92 और खगड़िया में 54.35 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 5 बजे तक सबसे कम झंझारपुर में 53.29 प्रतिशत मतदान हुआ। जहां तीन बजे तक अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। वहीं पांच बजे सुपौल इससे आगे निकल गया।

बिहार की पांच संसदीय सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक औसत मतदान 46.69 फीसदी हो गया. सर्वाधिक वोटिंग अररिया में हुई है जहां 48.98 मतदान हुआ है. वहीं दोपहर तीन बजे तक मतदान में दूसरे नम्बर पर सुपौल है जहां 48.36 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. खगड़िया में 46.65 प्रतिशत जबकि मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं झंझारपुर में मतदान प्रतिशत मात्र 42.94 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।

पहले दो चरणों के नौ संसदीय सीटों पर मतदान के दौरान जहां वोटिंग कम होने से चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई थी. उस स्थिति में इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने जोश दिखाया है. सुबह से ही मतदाता पूरे जोश से मतदान केंद्र पर दिखे. इसका नतीजा रहा कि दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में इसमें सुपौल में 38.58 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं अररिया में 37.09 प्रतिशत, मधेपुरा में 36.48 फीसदी, खगड़िया में 36.09 फीसदी जबकि झंझारपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

11 बजे तक खूब हुई वोटिंग : बिहार में पांच संसदीय सीटों पर मंगलवार को चल रहे लोकसभा चुनाव के मतदान में सुबह 11 बजे मतदाताओं ने काफी उत्साह के साथ वोटिंग की है. मतदाताओं ने पहले चार घंटे यानी सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच जोरदार उत्साह दिखाया और 24.41 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सुपौल में 25.98,  अररिया में 25.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 23.31 फीसदी, खगड़िया में 24.49 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं झंझारपुर लोकसभा सीट पर 22.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

9 बजे ही दिखने लगा जोश इसके पहले मतदाताओं ने पहले दो घंटे में जोरदार उत्साह दिखाया. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में पहले दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक राज्य की पांच सीटों पर 10.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें सुपौल में सर्वाधिक 11.41,  अररिया में 10.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 10.71 फीसदी, खगड़िया में 10.41 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं झंझारपुर लोकसभा सीट पर पहले दो घंटे में सिर्फ 6.71 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है।

Suggested News