बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला में 59 तकनीकी सहायकों का हुआ नियोजन, जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

पटना जिला में 59 तकनीकी सहायकों का हुआ नियोजन, जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

PATNA : जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज गोपनीय शाखा स्थित कार्यालय कक्ष में 59 तकनीकी सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. बताते चले की मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पटना में तकनीकी सहायकों के 80 पद सृजित किये गए थे.

इसे भी पढ़े : डॉक्टर ने ऑपरेशन के पहले युवक को दी बेहोशी की सुई, मरीज की हुई मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

इसके लिए 96 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गयी. जिसमें 70 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इन 70 अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनायी गयी. इस मेधा सूची से 67 तकनीकी सहायकों को शर्तो के अधीन संविदा के आधार पर औपबंधिक रूप से नियोजन करने के लिए चयनित किया गया. 

इसे भी पढ़े :  BIG BREAKING : अपराधियों ने पेट्रोल पम्प पर की लूटपाट की कोशिश, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज 59 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया. 8 अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के उपरान्त नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा. बाकि पदों पर नियोजन द्वितीय कांसिलिंग के बाद किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े : नवादा में असामाजिक तत्वों ने दो गाड़ियों में लगायी आग, थाने में मामला दर्ज

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुमार रवि के साथ उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी एवं चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News