बिहार के 6 IPS अफसर ट्रेनिंग में जा रहे, इस दौरान दूसरे आईपीएस अधिकारी संभालेंगे काम...

बिहार के 6 IPS अफसर ट्रेनिंग में जा रहे, इस दौरान दूसरे आईपी

PATNA:  बिहार के छह आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग में जा रहे हैं. इन सभी अधिकारियों का राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 18 जून से 28 जून तक फेज-5 का प्रशिक्षण है. इनकी अनुपस्थिति में गृह विभाग ने दूसरे अफसरों को प्रतिस्थानी के तौर पर तैनात किया है. गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. 

बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी अमित कुमार जैन भी ट्रेनिंग में जा रहे हैं. इनका काम आंतरिक व्यवस्था से तहत किया जायेगा. अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त कमल किशोर सिंह की ट्रेनिंग में जाने के बाद डीआईजी अनसूईया रण सिंह साहू काम देखेंगी. एडीजी प्रोविजन अजिताभ कुमार का काम एडीजी बजट पारसनाथ देखेंगे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की अनुपस्थिति में मद्ध निषेध के एडीजी सुशील मानसिंह खोपड़े कार्य संभालेंगे. अपर पुलिस महानिदेशक अमृत राज का काम भी मद्ध निषेध के एडीजी सुशील मानसिंह खोपड़े ही देखेंगे. गृह विभाग की विशेष सचिव के. एस. अनुपम के ट्रेनिंग में रहने के दौरान स्तानीय व्यवस्था के तहत काम चलाया जायेगा.