बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों को BSSC में किया गया प्रतिनियुक्त, करेंगे यह काम.....
PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को कर्मचारी चयन आयोग में प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी 24 से 26 जून तक बीएसएससी कार्यालय में प्रतिनियुक्त रहेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अदेश जारी कर दिया गया है.
दरअसल, बीएसएससी द्वारा ली गई आशुलिपिक परीक्षा के बाद संबंधित परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी की जानी है. इसी काम के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है वे विभागों में ओएसडी के पद पर पदस्थापित हैं.