बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चावल व्यवसायी से लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सात को किया गिरफ्तार

चावल व्यवसायी से लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सात को किया गिरफ्तार

KAIMUR : कैमूर जिले में चावल व्यवसाई से दस लाख रूपया लूट मामले में पुलिस ने सात लुटेरो को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर लगभग सात लाख रुपये, एक देशी कट्टा, दो गोली और दो लग्जरी बाइक बरामद हुआ है. बताया जा रहा है की 8 जुलाई को भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपूर के पास दो बाइक सवार 6 लोगों ने कट्टे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का मास्टरमाइंड व्यापारी का कर्मी ही निकला. इसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह व्यवसाई के साथ गाड़ी पर पीछे बैठकर अपराधियों को पल-पल का लोकेशन देता था. 

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की 8 जुलाई को भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया था. जिसमें कहा गया था की भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के पास चावल के व्यवसाई जब अपने एक कर्मी के साथ पैसे का कलेक्शन कर बाइक से जा रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार कुल 6 अपराधियों द्वारा कट्टे के बल पर दस लाख रुपए की लूट कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान किया तो पता चला यह लूट व्यवसाई से नहीं बल्कि उसके कर्मी के साथ हुआ है और कर्मी के बाइक पर पीछे बैठा दूसरा कर्मी लुटेरों को व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से पल-पल का लोकेशन दे रहा था. 

जिसके बाद पुलिस ने सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना में शामिल लाइनर का काम कर रहे दुसरे कर्मी को भी गिरफ्तारी कर लिया है. इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लगभग सात लाख रुपया, दो लग्जरी बाइक बरामद हुआ है.  इन लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आठ लाख रुपये की लूट हुई थी. 

पुलिस मामले की सत्यता पता लगाने में लगी है. इस लूट का मास्टरमाइंड चेलवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें कई अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. चेलवा कैमूर और यूपी में अपना गिरोह चला कर कई लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस कांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. सब को जेल भेजा जा रहा है. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News