बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के 7 कुख्यात ट्रेन लूटेरे, तकरीबन 20 लाख रुपये के सामान बरामद

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के 7 कुख्यात ट्रेन लूटेरे, तकरीबन 20 लाख रुपये के सामान बरामद

NEWS4NATION DESK : चलती ट्रेनों में सवार रेल यात्रियों का कीमती सामान उड़ाने और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात ट्रेन लूटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार सभी लूटेरे बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से  20 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सुबोध कुमार (24), मुकेश उर्फ गौरव (27), चंदन सिंह उर्फ बंटी (33), नीरज कुमार (29), राजेश (42), सतेंदर उर्फ गोरे (22) और छुट्टन कुमार (30) के रूप में हुई। 

इनमें नीरज और सतेंद्र बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और छुट्टन पटना के एक गांव में रहता है, जबकि बाकी चारों आरोपी बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। 
 रेल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी की टीम ने मुखबिरों से मिली सूचना पर गिरोह को पकड़ा है। 

उन्होंने बताया कि ये लेाग ट्रेन में सवार होकर बिहार से दिल्ली आते थे और पहाड़गंज के होटलों में ठहरते थे। प्लैटफॉर्म टिकट खरीदकर रेकी करने के लिए प्लेटफॉर्मों पर जाते थे। इसके बाद रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के अंदर यात्रियों का सामान चुराते थे। ये लोग ज्यादातर नई दिल्ली से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को टारगेट करते थे।

Suggested News