नवादा में दो वाहनों की टक्कर में 7 जवान हुए जख्मी, एसपी ने अस्पताल जाकर जाना हालचाल

NAWADA : नवादा एसपी अम्बरीष राहुल सड़क दुर्घटना में घायल जवान से मुलाकात करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सभी जवानों से मुलाकात के बाद नवादा के सिविल सर्जन से दी घायलों की स्थिति के बारे में विस्तार जानकारी प्राप्त किया है।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसे पटना रेफर किया गया है। वहीं 6 जवान को नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने सिविल सर्जन से बातचीत के दौरान सभी घायलों की बेहतर इलाज और बेहतर सुविधा देने की बात कही है।
आपको बता दें कि फतेहपुर के पास दो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत में 7 पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों से मुलाकात करने के लिए एसपी खुद अस्पताल पहुंचे और सभी लोगों से बातचीत भी किए हैं।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट