7 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

ROHTAS :  जिले में एक 7 साल की बच्ची का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि घटना को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के हुरका गांव में दो परिवारो के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को एकबार फिर दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक 7 वर्षीय बच्ची का गला रेतकर मारने का प्रयास किया गया। 

इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी बच्ची को इलाज के लिए डिहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।