बगहा उपद्रव मामले में 70 लोगों की हुई गिरफ़्तारी, भड़काऊ भाषण मामले की जांच करेगी आर्थिक अपराध इकाई, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से दावा किया गया है की हथियार, मानव और नशे की तस्करी में तीन से चार बड़े नेटवर्क शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा की बिहार में अवैध हथियार का कारोबार कुछ जगहों पर बनाने का इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा कई अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

वही सूचना के आलोक में कार्रवाई की जाती रही है। जिसका कारण है की अवैध हथियार बनाने वाले लोग अन्य राज्यों में शिफ्ट कर गए। एडीजी ने मीडिया के सवालों पर बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के छापेमारी में काफी सारी जानकारियां मिलती है। पुलिस उस आधार पर कार्रवाई करती हैं। 

वही बीते समय में मुंगेर और कश्मीर  में AK 47  मिलने के मामले पर कहा कि एनआईए की टीम की जांच चल रही है। हाल में दिल्ली में बिहार पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई हुई थी। हालांकि तस्करी और अपराधियों तक गोलियां आखिर कैसे और कौन पहुंचाता है। इस मामले में जॉच की बात कही जा रही है। फिलहाल जिस तरह से बिहार में लगातार हथियारों से अपराधी तांडव करते नजर आ रहे हैं। ये बड़ा सवाल है कि आखिर अवैध हथियार बनाने वाले तस्करों को कारतूस कौन मुहैया कराता है?

Nsmch

वहीँ एडीजी ने कहा की बगहा में महावीरी जुलूस निकालने के दौरान हुए उपद्रव में 9 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीँ अभीतक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा की भड़काऊ भाषण को लेकर बगहा साइबर थाना में 2 जबकि नगर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच अब आर्थिक अपराध इकाई करेगी। मोतिहारी में भी इस तरह के 4 मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट