8 साल के बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या, पिता पर हत्या का आरोप

News4nation desk : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित मुखिया डांगा देवघर स्थित चदड़ी पहाड़ पर एक बच्चे की लाश पुलिस ने बरामद की। बच्चे की हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी। 

सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद बस्ती के लोग और बच्चे की मां उसकी पहचान उलीडीह खनका में रहने वाले 8 वर्षीय मो. शमीम के रुप में की। 

बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति सुबह बेटे को लेकर गया था। बस्ती के युवक ने उसे मजार की ओर जाते देखा था। शाम में बेटे की लाश सोशल मीडिया पर देखी। मेरे पति ने ही पुत्र की हत्या की है। 

Nsmch
NIHER

उसने बताया कि पांच साल पूर्व मैंने दूसरी शादी मो. समशेर से की थी। तीन माह पहले समशेर मुझे छोड़ कर चला गया। बीच-बीच में वो बेटे से मिलने आता था।

मां के बयान पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।