बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समस्तीपुर में जाँच केंद्र से इंटरमीडिएट की 80 हज़ार उत्तरपुस्तिका गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

समस्तीपुर में जाँच केंद्र से इंटरमीडिएट की 80 हज़ार उत्तरपुस्तिका गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

SAMASTIPUR : शहर के बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन के बंद क्लासरूम से इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बीईओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. इस घटना के प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन को केंद्र बनाते हुए स्क्रूटिनी के लिए करीब 80 हजार उत्तरपुस्तिका भेजी थी. 

जिसे मूल्यांकन के बाद इस केंद्र के एक कमरे रखकर ताला लगा दिया गया था. बीईओ वारिसनगर ने इस कक्ष की एक चाभी अपने पास रख ली और दूसरी चाभी नाईट गार्ड को दे दिया था. गुरुवार को जब वर्ग कक्ष खोला गया तो उत्तरपुस्तिका गायब मिलने से जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बीईओ वारिसनगर ने इसकी जानकारी डीईओ को दी. डीईओ ने मामले की छानबीन कर बीईओ को प्राथमिक दर्ज कराने का आदेश दिया.

इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीईओ बीरेंद्र नारायण ने बताया कि बीईओ के द्वारा सूचना दी गई है. जांच पड़ताल कर कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. बताते चले कि बीएसईबी द्वारा 3 जून तक बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन स्क्रूटनी के आवेदन देने को कहा गया था. 

बीएसईबी ने 24 मार्च को लॉकडाउन के दौरान इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया था, जिसकी वजह से स्क्रूटनी की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. लेकिन बाद में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित ऐसे विद्यार्थी जो अपने किसी एक विषय या सभी विषयों के प्राप्त अंक से असंतुष्ट थे. उनसे दिनांक 3 जून 2020 तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी.

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट 

Suggested News