80 फीसदी नेताओं का पत्ता साफ ! बिहार BJP की नई कमेटी में 6 पुराने चेहरे जिन्हें इस बार भी मिली जगह,जानें....

PATNA: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पुरानी कमेटी के 80 फीसदी नेताओं को ड्रॉप कर दिया है. पुरानी टीम से महज छह लोगों को ही नई कमेटी में जगह दी गई है. जिन छह नेता भाग्यशाली रहे उनमें सिद्दार्थ शंभु, राजेश वर्मा, मिथिलेश तिवारी व अन्य तीन हैं.
पुरानी टीम के 6 नेताओं को नई कमेटी में मिली जगह
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नई टीम में सिर्फ छह पुरानी कमिटी के नेताओं को जगह दी गई है. यह सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की टीम में भी प्रदेश उपाध्यक्ष या मंत्री थे. इनमें सिद्धार्थ शंभू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. ये पिछली कमेटी में पहले प्रदेश सचिव बनाए गए थे, फिर प्रमोट कर उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावे शीला प्रजापति भी प्रदेश मंत्री थी, इस बार उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अमृता भूषण प्रदेश मंत्री थी. इन्हें पदोन्नति करते हुए उपाध्यक्ष बनाया गया है. राजेश वर्मा को इस बार महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. संजय जयसवाल की टीम में बतौर उपाध्यक्ष काम कर रहे थे. मिथिलेश तिवारी भी पिछले कमेटी में उपाध्यक्ष थे, इस बार महामंत्री बनाए गए हैं. नई कमेटी में पुराने महामंत्रियों का पत्ता साफ कर दिया गया है. डॉ. संजय जायसवाल के समय के महामंत्रियों को इस बार जगह नहीं दी गई. नई कमेटी में शिवेश राम, राजेश वर्मा, जगरनाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल को महामंत्री बनाया गया है.
पुराने महामंत्री बदले गए
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की टीम में विधान पार्षद देवेश कुमार, पूर्व विधायक बेबी कुमारी,संजीव चौरसिया,सुशील चौधरी महामंत्री थे. इस बार इनमें से किसी को भी जगह नहीं दी गई. बजाता जाता है कि इस बार नेतृत्व ने किसी विधायक-विधान पार्षद को प्रदेश कमेटी में जगह नहीं देने का निर्णय लिया था. यही वजह है कि सम्राट चौधरी ने नई कमेटी की जो घोषणा की है, उसमें माननीयों को जगह नहीं मिली.
12 नेता बने प्रदेश उपाध्यक्ष
प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में सिद्धार्थ शंभू, डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शीला प्रजापति, अमृता भूषण, डॉ राजभूषण निषाद, ललिता कुशवाहा, सरोज रंजन पटेल, नूतन सिंह, संजय खंडेलिया और संतोष पाठक शामिल हैं. सम्राट चौधरी की नई कमेटी में इस बार पांच महामंत्री बनाये गए हैं. अब तक चार महामंत्री ही बनाये जाते थे. इसके अलावे 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 12 प्रदेश मंत्री, एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष,दो सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री बनाए गए हैं. नई कमेटी में कुल 38 नेताओं को जगह दी गई है.
सम्राट चौधरी ने दी बधाई