बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा जिले से स्थानांतरित 29 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 88 पुलिस अफसर हुए विरमित

नवादा जिले से स्थानांतरित 29 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 88 पुलिस अफसर हुए विरमित

नवादा:  जिले से स्थानांतरित 29 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 88 पुलिस अफसरों को विरमित (रिलीव) करने का आदेश जारी कर दिया गया है। विरमित किये गये अफसरों में 59 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी पुलिस अफसरों को 01 फरवरी 2024 से स्थानांतरित जिले अथवा इकाई में योगदान हेतु विरमित कर दिया गया है।

इन अफसरों को नव पदस्थापन वाले जिलों अथवा इकाई में 05 फरवरी तक निश्चित रूप से योगदान कर लेने का आदेश दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश पर पुलिस मुख्यालय स्तर अथवा आईजी स्तर पर गठित कमेटियों की अनुशंसा पर इनका स्थानांतरण किया गया था। इनमें से अधिकांश पुलिस अफसर क्षेत्रांतर्गत निर्धारित अवधि पूर्ण कर चुके हैं।

निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार जिले के 14 थानाध्यक्षों का अब तक तबादला किया जा चुका है। इनमें नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, रजौली, पकरीबरावां, काशीचक, कौआकोल, हिसुआ, रोह, परना डाबर, नारदीगंज, यातायात, नरहट, वारिसलीगंज व कादिरगंज ओपी के थानाध्यक्ष शामिल हैं। पकरीबरावां, वारिसलीगंज, रजौली व हिसुआ सर्किल के इंस्पेक्टरों का भी तबादला दूसरे जिलों अथवा इकाई में किया गया है। इनकी जगह पर दूसरे जिलों अथवा इकाई से पुलिस अफसरों को जिले में भेजा गया है।

Suggested News