बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के क्राइम कंट्रोल मीटिंग के महज 11 दिन में ही 50 बड़ी वारदात... नए डीजीपी साहब के लिए चुनौती...

सीएम नीतीश के क्राइम कंट्रोल मीटिंग के महज 11 दिन में ही 50 बड़ी वारदात... नए डीजीपी साहब के लिए चुनौती...

पटना... बिहार में इन दिनों क्राइम के बढ़ते ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है। हद तो तब हो गई जब 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के आला अधिकारियों के साथ क्राइम समेत अन्य विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी समेत अन्य जिलों में कई बड़ी वारदातों को अपराधी अंजाम देने में लगे थे। अपराधी खुले तौर पर बिहार की पुलिस को चुनाैती देते नजर आए। इसके बावजूद लगभग 11 दिन बीतने के बाद भी अपराध में कोई कमी नहीं आई है। 

इन 11 दिनों में कई बार विभागों की मीटिंग दर मीटिंग के दौरान सीएम भले ही अपराध को लेकर आक्रमक दिख रहे हों, लेकिन उनके मातहत काम करने वाला पुलिस महकमा किसी भी बड़ी वारदात को सुलझाने में अब तक नाकाम ही साबित हुआ है। लूट और हत्या के मामले सबसे अधिक इन दिनों देखने को मिले हैं, लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस सिर्फ या तो सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है या फिर जांच की खानापूर्ति ही करती नजर आ रही है। 

गौरतलब है कि 9 दिसंबर से पहले भी सीएम ने विधि-व्यवस्था को लेकर हाईलेवल मीटिंग की थी और पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी अपराधियों में कोई खौफ नजर नहीं आया। इतना ही नहीं क्राइम का ग्राफ और बढ़ ही गया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष और अन्य विपक्ष के घटक दल लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं। 

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार इस साल चुनाव प्रचाार के दौरान हर सभा में बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की बात कहते नजर आए और आकंड़ों के मुताबिक बिहार को 23वें नबर का राज्य बताया था, लेकिन बेखौफ अपराधियों पर लगाम लगाने की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।  

आपको बता दें कि चुनाव से ऐन पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वीआएस ले लिया था, जिसके बाद आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब सिंघल ही बिहार के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। सिंघल को डीजीपी की कमान सौंपे जाने की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है। गृह विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि एसके सिंघल अगले आदेश तक के लिए बिहार के डीजीपी बने रहेंगे। अब सवाल न्यूज4नेशन की ओर से यही है कि क्या अपराध के ग्राफ में गिरावट आएगी, इसलिए हमने आपके समक्ष 50 क्राइम का ब्योरा संक्षिप्त में रखा है, ताकि एक नजर में इन अपराधों के बारे में जाना जा सके। 


9 दिसंबर की सीएम की मीटिंग के बाद से जिलों में होने वाली घटनाएं

1. सबसे बड़ी घटना दरभंगा जिले से आई, जहां दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में 10 अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 10 करोड़ की लूट की। पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली है।  

2. लखीसराय के बड़हिया प्रखंड में  में ठेकेदार से मांगी एक करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर की गोलीबारी।  

3. सुपौल में ही एक फाइनेंस कर्मी को 11 हजार रुपए लूट के दौरान पैर में मारी गोली। 

4. गया में बंधक बैंक के एजेंट से 1 लाख रुपए की लूट के लिए मारी गोली। 

5. गया में वेटनरी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या। 

6. पटना के फतुहा में एक ही रात घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 

7. पटना के धनरुआ/मसौढ़ी में चोरपुलवा के पास पिकअप वैन समेत 75 बोरा लहसुन लूटा

8. बक्सर में राजद नेता की हत्या। गुरुवार की सुबह उनके सिर में अपराधियों ने मारी गोली।

9. मुजफ्फरपुर में एक विवाहित के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपी अब तक नहीं पकड़ा गया। 

10. नालंदा में बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को चाकू मार कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिया। 

11.  रोहतास में हथियारों का प्रदर्शन, जिला के करगहर के कुरियारी का एक वीडियो वायरल हुआ। 

12. नवादा में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना। 

13.  सासाराम किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

14. पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के जनता होटल के पास का है, जहां गुटखा और पान मसाला बेचने वाले दुकानदार मुकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। 

15. सिवान में नौशाद नामक एक वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

16. हाजीपुर के महुआ के मिर्जानगर गांव में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। 

17. नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक किसान को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या। 

18. रोहतास में  एक ही दिन में तीन हत्या होने से पूरे जिले में कोहराम मच गया।   

19. गया जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है 

20. राजधानी में पटना से गायब व्यापारी का 19 दिसंबर तक कोई सुराग नहीं, 8 दिसंबर को गायब हुए कारोबारी बंधु। 

21. गया में 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या। 

22. पटनासिटी में अंशु उर्फ लक्की नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है। 

23.  मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

24.  गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डाका डाला। 

25. मुजफ्फरपुर में पत्नी और बेटे के सामने ही एक ठेकेदार की बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। 

26. बेगूसराय के एक ज्वेलरी दुकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया है।  

27. कटिहार में पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए जिले के स्टेट हाइवे 77 पर लुटेरों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

28. सासाराम में पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्य कर दी गई। 

29. पटना में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

30. अररिया के रानीगंज में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह पर अवैध शराब से संबंधित कारोबारियों ने जानलेवा हमला। 

31. नवगछिया में हथियार बंद अपराधियों ने रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी किसान किशन मतवाला को गोलियों से छलनी कर दिया। 

32. गोपालगंज के भारे थाना अंतर्गत एक मीट कारोबारी की हत्या करने के बाद चंवर में फेंक दिया।

33. भागलपुर में मधुसूदन पुर में  पुलिस से कुछ मीटर की दूरी पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाश चलते बने। 

34. दानापुर पुलिस ने 500 रुपए नहीं देने पर ट्रक वालों को पीटा। 

35. नवादा  वारिसलीगंज वार्ड संख्या 6 पावर हाउस के निकट एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या  के बाद उसकी नाबालिग पुत्री का भी कोई अता-पता नहीं है। 

36. भागलपुर में सबौर थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

37. मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। 

38. पटनासिटी में फल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

39.  छपरा जिले से अपराधियों ने एक पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। 

40. पटना में अपराधियों ने एक पूर्व पार्षद के पति को गोली मार दी है।  

41. नालंदा में अपराधियों ने हिलसा कोर्ट के एडीजे वन जयकिशोर दुबे के वाहन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। 

42. नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी। 

43. पटना में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 4 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। 

44. मोतिहारी में अपराधियो ने शहर के मीना बाजार में थोक अंडा व्यवसायी की दुकान में घुस कर गला रेतकर हत्या कर दिया। 

45. कटिहार में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में युवक कुमोद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  

46. मधुबनी में एक जेवर कारोबारी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। 

47. सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया। 

48.  सिवान में बेखौफ अपराधियों ने फिर एक 35 वर्षीय शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया। 

49. खगड़िया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी सह स्वर्ण व्यवसायी से सोने का जेवरात और कैश लूट लिया। करीब 15 लाख के सोने का जेवरात और 60 हज़ार नगदी लूटी। 

50. बिहार के बेतिया में  एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गजना सरेह की है।



पटना से मदन कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News