ट्रेन से गिरकर 20 साल के युवक की हुई मौत, आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को दी गई खबर

HAJIPUR : हाजीपुर-मुजफरपुर रेलखंड के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव स्थित 40 नंबर ढाला के पास ट्रेन से गिरकर घायल एक यात्री की मोत हो गयी। मृतक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी योगेंद्र पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राज कुमार बताया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी। जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थान क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी युवक राज कुमार ट्रेन से हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र के 40 नंबर ढाला के पास अचानक चलती ट्रेन से गिर गया. युवक के ट्रेन से गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गंभीर स्थित में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि युवक की मौत के बाद उसके जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सराय पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी