मजदूरों से भरी बस कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,38 मजदूर हुए घायल

RAMGARH: प्रवासी मजदूरों को लेकर मुंबई से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार कुल 77 में से 38 मजदूर घायल हो गये हैं.
जिसमे कई मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही सिकिदिरी तथा रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
आपको बता दें की 50 मजदूर तीन लाख रुपये में एक बस को रिजर्व कर मुंबई से कोलकाता जा रहे थे. बीच रास्ते में प्रशासन ने बस को रोक कर और 27 मजदूरों को बस के छत पर बैठा दिया. इस तरह बस में क्षमता से अधिक यात्री हो गये. जैसे ही बस केझिया घाटी पहुंची, चालक का बस पर नियत्रण नहीं रहा और बस बेकाबू होकर पलट गयी.
वही मजदूरों का कहना है कि ये लोग मुंबई में मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे. प्रति मजदूर छह-छह हजार रुपये मिला कर बस बुक की और कोलकाता के लिए निकले.