मजदूरों से भरी बस कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,38 मजदूर हुए घायल

RAMGARH: प्रवासी मजदूरों को लेकर  मुंबई से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.   बस में सवार कुल  77 में से 38 मजदूर घायल हो गये हैं.

जिसमे  कई मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही सिकिदिरी तथा रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

आपको बता दें की  50 मजदूर तीन लाख रुपये में एक बस को रिजर्व कर मुंबई से कोलकाता जा रहे थे.  बीच रास्ते में प्रशासन ने बस को रोक कर और  27 मजदूरों को बस के छत पर बैठा दिया. इस तरह बस में  क्षमता से अधिक यात्री हो गये. जैसे ही बस केझिया घाटी पहुंची, चालक का बस पर नियत्रण नहीं रहा और बस बेकाबू होकर पलट गयी.

Nsmch
NIHER

 वही मजदूरों का कहना है  कि ये लोग मुंबई में मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे. प्रति मजदूर छह-छह हजार रुपये मिला कर बस बुक की और कोलकाता के लिए निकले.