बिहार में भी सामने आया यूपी के ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति ने पढ़ाकर पत्नी को बनाया सिपाही, नौकरी मिलते ही पत्नी हुई बेवफा

KATIHAR: उत्तर प्रदेश के एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक से जुड़े कहानी पूरे देश में चर्चा में हैं। इस घटना से पूरा देश हैरान हो गया था। वहीं इस मामले के बाद से ही अन्य राज्यों में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है।  दरअसल, कटिहार के भी ऐसे ही एक खबर इन दिनों चर्चा में हैं। जहां पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर पुलिस में तैनाती कराई, लेकिन नौकरी लगने के बाद ही पत्नी बेवफा हो गई। वहीं अब पीड़ित पति दर दर भटक के न्याय का गुहार लगा रहा है।

दरअसल, यह मामला सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी नया टोला का है। जहां के निवासी शेखर कुमार सिन्हा का आरोप है कि उन्होंने 2005 में जून के महीने में कटिहार सनौली दुआ से के रहने वाली बबली से शादी किया था। शादी के बाद से ही बबली अच्छी पढ़ाई लिखाई के कारण नौकरी करने की इच्छा शेखर से जताया करती थी। जिसके बाद पति शेखर ने इंटर पास करवाने के बाद बबली को कंप्यूटर ट्रेनिंग,नौकरी के लिए और कई तरह की कोचिंग करवाने के साथ-साथ बिहार पुलिस के तैयारी के लिए भी खुद से दौड़ और तमाम तरह की ट्रेनिंग करवाते थे। मगर बबली नौकरी मिलते ही बेवफा हो गई।

बता दें कि, पटना बीएमपी 5 में तैनाती के बाद से ही वो शेखर को टालने लगी। चर्चा यह है कि वह पुलिस लाइन में ही तैनात जाकिर हुसैन के प्रेम जाल में फंसी हुई है। इसका कई प्रमाण भी पति शेखर दे रहा है। पति शेखर की मानें तो इस विवाद के कारण ही जाकिर बबली के कहने पर साजिश रचते हुए कटिहार सहायक थाना में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा करते हुए 3 अप्रैल 2022 को शेखर को जेल तक भिजवा दिया था।

Nsmch
NIHER

फिलहाल बबली पटना के श्री कृष्णपुरी थाना में तैनात है और पति के साथ ही अपने दो बच्चों 16 वर्ष का लड़का और 15 वर्ष की लड़की से कोई संबंध नहीं रखी है। इधर पति शेखर अपने पत्नी बबली की बेवफाई की कहानी को लेकर बिहार पुलिस के सबसे बड़े हकीम के साथ-साथ जिला स्तर के पदाधिकारीयों के भी द्वार द्वार भटक रहै है ताकि उन्हें इंसाफ मिल जाए। शेखर कहते हैं बड़ी उम्मीद से उन्होंने अपना सब कुछ लुटा कर पत्नी को नौकरी दिलवाने की तमन्ना पूरा किया था। मगर अब नौकरी मिलते ही बबली बेवफा हो गई इसलिए वह चाहता हैं कि इस मामले में बबली को कड़ी सजा मिले ताकि समाज में फिर से किसी पति का भरोसा न टूटे।