पटनासिटी में मां काली मूर्ति स्थापना से पहले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, सैंकड़ो महिलाएं हुई शामिल, जय माता दी के नारे से गूंजा इलाका

PATNA : पटनासिटी के दीदारगंज धर्मशाला स्थित बिचला टोला मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित की जानी है। मां काली की मूर्ति स्थापना सोमवार को होनी है। ठीक उससे पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया। यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण स्थल से निकलकर दीदारगंज बालू घाट पहुँचा।
कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ो महिलाएं चुंदरी साड़ी पहने अपने सिर पर कलश ले कर गंगा जलभराई के लिए बालू घाट पहुँची। जहां जलभराई के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पूजा स्थल पर आ गयी। इस यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ढोल नगाड़ों के आवाज पर लोग थिरकते देखे गए औऱ जय माता दी की नारे लगाते रहे।
आयोजनकर्ता मंदिर कमिटी के सदस्य चंदन साहनी और सूरज साहनी ने बताया कि चार दिवसीय चलवेवाले अनुष्ठान में आज सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाला गया। जिसके बाद शुक्रवार को मंडप प्रवेश, सोमवार को मंदिर में मां काली की मूर्ति की स्थापना एवं अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन पूजन के साथ भंडारा का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट