पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा समाज के विशाल सभा का हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने की मीसा भारती को भारी मतों से जिताने की अपील

PATNA : केंद्र में इंडिया गठबंधन की प्रचंड लहर चल रही है। देश में आगामी सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। साथ ही बिहार में एनडीए गठबंधन का सुपड़ा साफ हो जायेगा। उक्त बातें पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के समर्थन में हुए कुशवाहा समाज के विशाल सभा में कुशवाहा समाज के लोगों से अपील करते पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा ।
दरअसल आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के समर्थन कुशवाहा समाज की सभा आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित रहे कुशवाहा समाज के बड़े पैमाने पर सैकड़ों की संख्या मे लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता उपस्थित कुशवाहा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ मीसा भारती को भारी मतो से जिताने की अपील करते हुए कहा आप लोग इन्हें जीता कर लोकसभा में भेजे। वे इस क्षेत्र की विकास करने के साथ साथ यहां के लोगों को रोजी- रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगी।
उधर आलोक कुमार मेहता ने कुशवाहा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा की एनडीए गठबंधन की झांसे में न आए। भाजपा हमेशा कुशवाहा समाज को ठगने का काम करता है। जिसका जीता जागता उदाहरण हैं कि लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज के लोगों को एक भी सीट नहीं दिया। दूसरी तरफ राजद ने 7 लोगो को टिकट देकर उचित भागीदारी और सम्मान देने का काम किया है। यही भाजपा कि चाल और असली चरित्र है । उसकी करनी और कथनी में आसमान जमीन का अंतर होता है। इसलिए आपलोग डॉ मीसा भारती को जीता कर लोकसभा में भेजे। वे यहां की समग्र विकास करेगी।
इस अवसर पर मीसा भारती के समर्थन आए कुशवाहा समाज के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ। जिसमें रेणु कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, अभय कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, मधु मंजरी जैसे दर्जनों नेताओं ने डॉ मीसा भारती को लोकसभा चुनाव में भारी मतों जितवाने की अपील किया। सभी नेताओं ने कुशवाहा समाज से राजद उममीदवार डॉ मीसा भारती को भारी मतों से जितवाकर लोकसभा में भेजने का काम करे। इस बीच हाईटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्थान के कलाकारों द्वारा मीसा भारती के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट देकर जितवाने की हास्य व्यंग के माध्यम से जोरदार अपील किया। इस नाटक में सन्दर्भ लोकसभा चुनाव को विशेष ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित कुशवाहा समाज के सैकड़ों की संख्या जुटे महिलाओं एवं पुरूषों से भारी मतों से जितवाने की अपील किया। इस अवसर पर अरविंद कुशवाहा, नवल किशोर यादव, नीरज यादव , सतेंद्र कुशवाहा, दीप नारायण कुशवाहा, अनीस कुशवाहा समेत बड़े पैमाने पर कुशवाहा समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट