ओबीसी सम्मेलन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के वेश में आये शख्स ने फेंका जूता, महंत राजूदास ने आरोपी को इनाम देने का किया ऐलान

N4N DESK : कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और यूपी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर सियासी भूचाल ला दिया था। राजनीतिक गलियारे में उनके बयान की कड़ी आलोचना की गयी थी। इस बीच लखनऊ में ओबीसी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्या के ऊपर जूता कांड करने वाले को मेरे तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा pic.twitter.com/WeAbQxX3rF
— Raju Das Hanumangadhi Ayodhya (@rajudasji99) August 21, 2023
बताया जा रहा है की जूता फेंकनेवाला शख्स वकील के वेश में आया था। हालाँकि उस व्यक्ति को सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आरोपी शख्स को लात- घूसों और बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। शख्स किसी तरह खुद को बचाते हुए वहां से भागा, इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया।
उधर इस घटना के सामने आने के बाद अयोध्या, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राजूदास ने लिखा है की ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता कांड करने वाले को मेरे तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा।’
वहीँ वीडियो जारी उन्होंने कहा की एक तरफ सपा नेता यह कहते हैं हम सभी धर्मों को मानते हैं, हम किसी का अपमान नहीं करते हैं लेकिन उनके वरिष्ठ नेता हैं जो रोज सनातन धर्म को टारगेट करते हैं और गाली देते हैं।” उन्होंने यह भी कहा है कि अभी तो सिर्फ स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है अखिलेश सिंह भी जूते से पीटे जायेंगे क्योंकि उनकी पार्टी नेता रोज रोज सनातन धर्म को गाली देते हैं। राजूदास ने कहा कि अखिलेश यादव सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर कार्रवाई नहीं करते हैं, इसलिए उन पर भी जूता गिर सकता है। बता दें कि ये वहीँ राजूदास हैं, जिन्होंने कभी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करनेवाले को 21 लाख रूपये इनाम देने का ऐलान किया था।