बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में 5 दर्जन घरों में लगी भीषण आग, पचास लाख की सम्पत्ति जलकर हुई राख, सीओ ने सरकारी सहायता का दिया आश्वासन

मोतिहारी में 5 दर्जन घरों में लगी भीषण आग, पचास लाख की सम्पत्ति जलकर हुई राख, सीओ ने सरकारी सहायता का दिया आश्वासन

MOTIHARI : मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के चटिया बड़हरवा पंचायत के दियर में पछिया हवा ने आज कहर बरसा दिया है। अचानक आग लगने से महादलित टोले के 5 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। वही आग में झुलसने से दो व्यक्ति भी जख्मी हो गए। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि 5 अग्निशामक के गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। दिन में हुए अग्निपीड़ित परिवार छोटे छोटे बच्चे को लेकर भूखे पेट अंधेरे में खुले आसमान के नीचे बिताने को मजबूर है। चटिया बड़हरवा पंचायत के मुखिया के अनुसार बिजली का तार जल जाने के कारण पूरा महादलित परिवार अंधेरे में है। वही प्रशासन द्वारा सिर्फ अग्निपीड़ित के बीच पॉलीथिन वितरण कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है। जिससे खुले आसमान के नीचे अंधेरे में भूखे पेट रहने को दर्जनों अग्निपीड़ित परिवार मजबूर है।

मलाही थाना क्षेत्र के चटिया बड़हरवा पंचायत के दियर स्थित महादलित बस्ती में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से लगभग सात दर्जन आवासीय व गैर आवासीय घर जलकर राख हो गए। बस्ती के एक तरफ से अचानक आग लगी,जहां पछुआ हवा के कहर से देखते ही देखते पूरी बस्ती राख हो गई। घटना की सूचना पर अरेराज से पहुंची तीन अग्निशमन गाडियां कम पड़ गई। अग्नि की विकराल रूप देखते हुए मोतिहारी जिला मुख्यालय से दो अन्य अग्निशमन गाडियां बुलानी पड़ी। 

हालाँकि अग्निशमन गाडियां, पुलिस बल व ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी बस्ती में सबकुछ जलकर राख हो गया था। घटना में दो व्यक्ति व एक गाय झुलस गए। वही दर्जनों बकरियां, मुर्गियां, एक बाइक, दर्जनों साईकिल, लगभग दो लाख नगद सहित लगभग पचास लाख की क्षति हो गई। झुलसे दोनो व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ितों में जनई राम, कैलाश राम, राजदेव राम, उमेश राम, टुनटुन राम, मुख्तार राम, सलीम मियां, मुस्लिम मियां, नूरदिन मियां, प्रभु राम सहित अन्य पीड़ितों के घर में रखा कपड़ा,अनाज,बर्तन,आभूषण, कागज़ात,व भगेलू राम,जनई राम व बुटन राम सहित अन्य का लगभग दो लाख नगद सहित अन्य लगभग पचास हजार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पर सीओ, बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए तत्काल प्लास्टिक सीट का वितरण कराते हुए अन्य आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया। वही एसआई विनोद कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच पीड़ितों की काफी सहायता की। आग बुझाने में जुटे ग्रामीणों व पीड़ित के परिजन राख से अपना अपना सामान टटोल रहे थे। मुखिया चांदसी यादव पीड़ितों की सहायता में जुटे थे। वही पीड़ित के परिजन,महिलाओ व बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। बताया जा रहा है कि दोपहर बस्ती के लोग दियारा में मवेशी का चारा काटने व मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। शोरगुल पर पीड़ित पहुंचते। तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था। सीओ सिंह ने बताया कि घटना का रिपोर्ट जिला को भेज दी गई है। राशि आवंटित होते ही पीड़ितों को दी जायेगी। 

आग में झुलसे भगेलू राम को ईलाज कराने दो दिन बाद पटना अस्पताल जाना था,जिसमे अपने ईलाज के लिए भगेलू ने मोटी रकम में एक लाख रुपया इकठ्ठा कर पेटी में रखा। जहां आग की कहर से पूरी तरह झुलस गया। घटना के समय बीमार भगेलू अकेले अपने घर पर बिछावन पर सोया था। शोरगुल के बाद पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने घर से बाहर निकाला। तबतक भगेलू काफी झुलस चुका था। घर के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। परिजन भगवान को कोस रहे थे। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News