दाह संस्कार में शामिल होने आया नाबालिग किशोर नदी में डूबा, दसवीं कक्षा का था छात्र

दाह संस्कार में शामिल होने आया नाबालिग किशोर नदी में डूबा, द

HAJIPUR :: रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नम्बर 12 के निकट दाह संस्कार में शामिल होने आए एक किशोर की नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और   रूस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं राघोपुर सीओ को घटना की सूचना दी. 

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर घंटों करी मशक्कत के बाद नदी से युवक का शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान रुस्तमपुर पंचायत के पचपैरिया गांव निवासी श्याम बाबू राय के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई.

मिली जानकारी के अनुसार हेतमपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दाह संस्कार में शामिल होने के लिए अमित कुमार अपने गांव के लोगों के साथ आया था. दाह संस्कार के पश्चात नदी में नहाने के दौरान अमित डूब गया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि अमित दसवीं कक्षा में पढ़ता था 2025 में मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा देने वाला था.

Nsmch
NIHER

घटना के संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक बालक के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को दी गई. शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया है