गया में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े नाबालिग की गोली मारकर की हत्या,आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल

GAYA: बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक 17 वर्ष की युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी है। हत्या से आक्रोशित लोगो ने थाना के मुख्य द्वार पर आगजनी कर घंटो सड़क जाम किया है। वहीं पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है ।
दरअसल, यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर का है। इस संदर्भ में मृतक के दोस्त सूरज यादव ने बताया कि हम और मेरा दोस्त सन्नी कुमार बाइक से आ रहे थे। उसी दौरान अपराधी जैकी कुमार, सुदय मांझी,मनीष ठाकुर तथा रंजीत कुमार ने बाइक रुकवाकर हाथ पकड़ लिया और रिवाल्वर निकलर सन्नी को गोली मार दिया । गोली लगने बाद सन्नी गिर गया । फिर आनन फानन इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
वहीं पटना में ही इलाज के कर्म में सन्नी की मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि सन्नी के गोली लगने बाद भी जैकी कुमार , सुदय मांझी,मनीष ठाकुर तथा रंजीत कुमार फिर एक फायंरिग की। जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के दोस्त ने यह भी बताया के जैकी कुमार , सुदय मांझी,मनीष ठाकुर तथा रंजीत कुमार ये पेशेवर अपराधी है। और जुआ तथा शराब का कारोबार करते है। ये लोग गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा का रहने वाला है।
वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की भी मांग की है। मृतक का नाम सन्नी कुमार है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर का रहने वाला है। इस इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना के प्रभारी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि एक 17 वर्षीय युवक जिसका नाम सन्नी कुमार है और जनकपुर मुहले का रहने वाला है और अपने दोस्त के साथ बाइक से आ रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने बाइक रुकवाकर सन्नी कर को गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जो भी इस हत्या में अपराधी शामिल है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।